
सरहद पार बकरा तस्करी के मामले में ठूठीबारी एसओ समेत तीन निलंबित, कंचन राय को मिली थाने की कमान
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- सरहद पार बकरा तस्करी के लापरवाई मामले में एसपी ने ठूठीबारी थाना के एसओ उमेश कुमार समेत तीन को निलंबित कर दिया है। बीती रात बकरा तस्करी कर नेपाल भेजा जा रहा था। शुक्रवार को एसएसबी ने गस्त के दौरान कड़जा गांव में दो पिकअप में लदा कुल 111 बकरा बरामद किया गया। जिसको सीजर के लिए अपने कैंप कार्यालय में लाए कागजी कार्रवाई कर ठूठीबारी थाना पर ले गए। इस मामले में ठूठीबारी थाना प्रभारी न तो कोई कारवाई की और न ही उच्चाधिकारियों को सूचना दिया। समधान दिवस पर निचलौल में एसपी गए हुए थे। जिसमें बकरा तस्करी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद एसपी ने खुद मामले को संज्ञान में लेकर ठूठीबारी थाना पहुंच कर बकरा के बारे जानकारी लिया जिसके बाद ठूठीबारी के थाना प्रभारी उमेश कुमार को लापरवाही के मामले में निलंबित कर दिया। वहीं महिला थाने की थानेदार कंचन राय को ठूठीबारी थाने की कमान सौप दी। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया की तस्करी के लापरवाही के मामले में ठूठीबारी एसओ उमेश कुमार समेत तीन को निलंबित कर दिया गया है। नए थाना प्रभारी कंचन राय को बना गया हैं।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल